गाज़ीपुर | 09 अक्टूबर 2025, वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने आज पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ईरज राजा व अन्य अधिकारियों संग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित गाजीपुर दौरे को लेकर सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण किया। डीआईजी ने भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र स्थित हथियाराम मठ, भुड़कुड़ा मठ व महंत रामाश्रय दास महाविद्यालय में मूर्ति अनावरण स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रस्तावित हेलीपैड, सेफ हाउस व कंटीजेंसी रूट का भी जायजा लिया गया। डीआईजी ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने, यातायात सुगम बनाने व कानून व्यवस्था को सर्वोच्च स्तर पर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल के आस-पास डाइवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। तैयारियों को पूरी तरह मुकम्मल बताया गया।