गाज़ीपुर। थाना सादात के ग्राम पंचायत इकरा में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत उप निरीक्षक हरिहर प्रसाद मिश्रा एवं महिला आरक्षियों द्वारा महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन की दिशा में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में 1090, 1076, 112, 1098, 181 व साइबर हेल्पलाइन 1930 जैसे महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान, पंचायत अधिकारी, आंगनबाड़ी व अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाया। मिशन शक्ति, महिलाओं की आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन रहा है।