गाजीपुर। शक्ति फेज-05 के अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग गाजीपुर के तत्वाधान में दिनांक 03-10-2025 को विभिन्न विकास खण्डो के पंचायत भवन गोला विकास खण्ड देवकली, ग्राम पंचायत शाहपुर विकास खण्ड जमानिया, ग्राम पंचायत रेवतीपुर विकास खण्ड रेवतीपुर, जेड ए मेमोरियल जू०हा०स्कूल मुबाकरपुर विकास खण्ड कासिमाबाद, ग्राम पंचायत चिलबिलियां विकास खण्ड सादात, ग्राम पंचायत शहबाजकुली विकास खण्ड मुहम्मदाबाद, विकास खण्ड विरनो, ग्राम पंचायत वयेपुर देवकली, विकास खण्ड सदर में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों के नेतृत्व में पी०आर०डी० स्वयंसेवको एवं महिला मंगल दलों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण एवं बालिकाओं के शिक्षा, सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर विभिन्न विकास खण्डों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राओं एवं महिलाओं को अपने अधिकार को समझने और हर चुनौतियों से निपटने को तैयार रहना होगा और जरूरत पड़ने पर पुलिस एवं हेल्प लाइन नम्बरो पर काल कर मदद लेने में संकोच नहीं करना होगा। 112 पुलिस हेल्पलाइन, 1090 महिला पावर लाइन, 1930 साइबर हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और 1098 चाइल्ड लाइन की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं/महिलाओं ने गम्भीरता से सुना और इस पर अमल करने का आश्वासन दिया गया।