गाजीपुर बबेडी। साईं पुरम बबेडी स्थित साईं ग्रेस प्ले स्कूल में विद्या, बुद्धि एवं कला की देवी माता सरस्वती की आराधना का पावन पर्व बसंत पंचमी अत्यंत श्रद्धा, उल्लास एवं धार्मिक वातावरण के बीच मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को पीले वस्त्रों, गुब्बारों, फूलों एवं आकर्षक सजावट से सजाया गया, जिससे संपूर्ण विद्यालय भक्तिमय एवं उत्सवमय वातावरण में डूबा नजर आया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत सरस्वती पूजन से हुआ। पूजा के दौरान एल.के.जी. की छात्रा प्रिंसि ने माता सरस्वती का मनमोहक स्वरूप धारण किया, जिसे देखकर उपस्थित अभिभावक, शिक्षकगण एवं छात्र भावविभोर हो उठे। वहीं विद्यालय के अन्य नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सामूहिक रूप से माता सरस्वती की वंदना, स्तुति एवं भक्ति गीत प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को भक्तिरस से भर दिया। बच्चों की मासूम और भावपूर्ण प्रस्तुतियों को उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा।


इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं मोनिका, सुमन, ट्विंकल एवं आरती ने बच्चों को बसंत पंचमी के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक महत्व के बारे में सरल शब्दों में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पर्व ज्ञान, विवेक, कला और सृजनशीलता का प्रतीक है तथा विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करता है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. स्मृति श्रीवास्तव ने माता सरस्वती की विधिवत आरती कर विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बचपन से ही बच्चों में शिक्षा, संस्कार और संस्कृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना आवश्यक है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का विकास होता है।


प्रधानाचार्य डॉ. श्रीवास्तव ने विद्यालय के शिक्षकों एवं स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि साईं ग्रेस प्ले स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों को भी प्राथमिकता देता है। उन्होंने अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों एवं उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। बसंत पंचमी का यह आयोजन बच्चों के लिए ज्ञान, संस्कृति और संस्कारों से जुड़ने का एक प्रेरणादायक अवसर बना, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा।