ग़ाज़ीपुर जनपद के भदौरा क्षेत्र के बसूका ग्राम सभा मे युगारम्भ फाउंडेशन के द्वारा दिव्यांगो और विशेष रूप से नेत्रहीनों को फाउंडेशन के द्वारा शाल व कोट वितरण किया गया, साथ मे उन्हें लंच पैकेट की व्यवस्था की गई। युगारम्भ  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए आइ एम आई एम पार्टी के जिलाध्यक्ष अबू ज़फर खान रहे  उन्होंने फाउंडेशन को आगे बडाने के  सुझाव दिए, और हर तरह से सहयोग करने को कहा वही शुएब अली ग्राम प्रधान बसुका उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शाहिद अली ने किया,साथ मे जिला पंचायत सदस्य शकील खान  उपस्थित रहें। फाउंडेशन के चेयरमैन नसीरुद्दीन अशरफी खान ने कहा कि युगारम्भ को अधिक से अधिक लोग सहयोग करें जिससे दिव्यांग और नेत्रहीनों की मदद हो सके।मौशहीद अली, वाहिद अली, अनीस अहमद, आबिद, और सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।