भांवरकोल में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक
गाज़ीपुर। थाना भांवरकोल में आज दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं की सम्मान, सुरक्षा एवं स्वावलंबन को समर्पित एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम द्वारा महिलाओं को शासन स्तर से जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिनमें महिला हेल्पलाइन 1090, वूमेन हेल्पलाइन 1098, चाइल्ड केयर 181, घरेलू हिंसा नियंत्रण 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 112, आपातकालीन नंबर 102/108 एवं एम्बुलेंस सेवा नंबर प्रमुख रहे। टीम ने उपस्थित महिलाओं को इन नंबरों के उपयोग की प्रक्रिया समझाते हुए बताया कि किसी भी आपात स्थिति या उत्पीड़न की दशा में वे तत्काल इन सेवाओं का लाभ लें। इसके अतिरिक्त शिकायत पेटिका एवं सीयूजी नंबर की जानकारी देकर पुलिस ने भरोसा दिलाया कि हर शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा के प्रति सजग और आत्मनिर्भर बनाना रहा।