गाजीपुर में मिशन शक्ति फेज-05 के तहत महिला सशक्तिकरण को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
गाजीपुर, 30 सितंबर 2025। मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग गाजीपुर द्वारा जिले के विभिन्न विकास खंडों में महिला सशक्तिकरण, बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा एवं जागरूकता के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला मंगल दलों एवं पीआरडी स्वयंसेवकों के सहयोग से संचालित हुए, जिनमें छात्राओं, महिलाओं एवं ग्रामीण जनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाना, सुरक्षा संसाधनों की जानकारी देना, तथा समाज में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रमों का आयोजन इन क्षेत्रों में हुआ
इन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जिले के विकासखंड सदर, मुहम्मदाबाद, करंडा व रेवतीपुर समेत विभिन्न ग्राम पंचायतों में किया गया।
प्रमुख आयोजन स्थलों में ग्राम पंचायत सोन्हुलियां, मउपारा, बुढनपुर, लवलहां, उचौरी, आतमपुर छपरा, हरिहपुर मुहम्मदाबाद, शेरपुर कलां, सोनहरा, बीरबलपुर, गंगौली, दरौली, बाबा विश्वनाथ इंटर कॉलेज मर्दानपुर आदि शामिल रहे।
महिलाओं को दी गई अहम जानकारियाँ
इन कार्यक्रमों के दौरान महिला सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। छात्राओं एवं महिलाओं को बताया गया कि आवश्यकता पड़ने पर बिना झिझक इन नंबरों पर संपर्क करें:
112 – पुलिस हेल्पलाइन, 1090 – महिला पावर लाइन, 1930 – साइबर हेल्पलाइन, 181 – महिला हेल्पलाइन, 1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 – चाइल्ड लाइन
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आज की महिलाएं केवल सहनशीलता की प्रतिमूर्ति नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और आत्मबल की मिसाल बन रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि वे अपने अधिकारों को समझें, आवाज उठाएं और हर परिस्थितियों से मुकाबला करने को तैयार रहें।
छात्राओं ने लिया जागरूकता का संकल्प
कार्यक्रमों में भाग लेने वाली छात्राओं और महिलाओं ने पूरी संजीदगी से सत्रों को सुना और संकल्प लिया कि वे न सिर्फ़ खुद को जागरूक रखेंगी, बल्कि अन्य महिलाओं को भी जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाएंगी।
दिलीप कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी ने इस दौरान कहा,
"समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। जब महिलाएं सशक्त होंगी, तभी समाज और राष्ट्र मजबूत होगा।"
उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि
"प्रत्येक दिन कम से कम एक ग्राम पंचायत में महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जाए, ताकि अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाया जा सके।"
मिशन शक्ति: महिला उत्थान की मजबूत कड़ी
गौरतलब है कि ‘मिशन शक्ति’ उत्तर प्रदेश सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त, शिक्षित, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है। इसके तहत महिलाओं को कानूनी सहायता, सुरक्षा संसाधनों, स्वरोजगार योजनाओं और नेतृत्व कौशल के प्रति जागरूक किया जाता है।
गाजीपुर जिले में चलाया गया यह अभियान स्थानीय समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक प्रभावशाली पहल के रूप में देखा जा रहा है।