गाजीपुर। मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत जनपद गाजीपुर के समस्त थाना क्षेत्रों में व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ऐसे वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई जिनमें हूटर, काली फिल्म, अवैध लाल-नीली बत्ती, अथवा नंबर प्लेट पर जाति, धर्म या शासकीय प्रतीक चिह्न अंकित थे। इसके अतिरिक्त स्टंट करने वाले युवाओं पर भी सख्त कार्यवाही की गई।

पुलिस प्रशासन द्वारा यह अभियान महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सड़क पर अनुशासन बनाए रखने तथा कानून का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित किया गया। वाहन चालकों को नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान एवं अन्य वैधानिक कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।