प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर में बच्चों के स्वागत को लेकर शिक्षकों ने दिखाया विशेष उत्साह
सादात, गाजीपुर। शिक्षा क्षेत्र सादात के प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर में ग्रीष्मावकाश की समाप्ति के बाद सोमवार को विद्यालय खुलते ही बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विद्यालय परिसर बच्चों की खिलखिलाहटों से एक बार फिर चहक उठा। लंबे अवकाश के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर और मिठाइयों व चॉकलेट के साथ किया गया।
शिक्षकों ने जहां बच्चों को स्नेह से भरपूर माहौल दिया, वहीं स्कूल में प्रवेश करते समय उनके चेहरे पर उत्साह और खुशी साफ झलक रही थी। पहले दिन के उत्सव में न सिर्फ विद्यार्थी बल्कि उनके अभिभावक भी काफी उत्साहित दिखे।
विद्यालय के अध्यापक सूर्य प्रताप सिंह ने बच्चों को नई जिम्मेदारियों और अनुशासन के महत्व को सरल शब्दों में समझाया। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हो।
विशेष रूप से उन बच्चों को कॉपी और पेन देकर प्रोत्साहित किया गया जिन्होंने ग्रीष्मावकाश का गृहकार्य पूर्ण किया था। यह सराहनीय पहल बच्चों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और लगन को बढ़ावा देने के लिए की गई।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा जानकारी दी गई कि 15 जुलाई तक "स्कूल चलो" अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में नामांकन की संख्या को और बढ़ाया जा सके।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राम उग्रह यादव, सूर्य प्रताप सिंह, कुद्दुस, राजेश, शैलजा, अफसाना, प्रीति, प्रतिभा सहित ग्राम प्रधान की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय की यह पहल शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और बच्चों के भीतर आत्मविश्वास जगाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।