नंदगंज (गाज़ीपुर): ग्रामसभा चांडीपुर-मठिया में आयोजित "जय श्रीकृष्ण नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट" का उद्घाटन यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष श्री सुजीत यादव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों, आयोजकों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, "भारत की तरक्की और समृद्धि में तीन प्रमुख स्तंभों का योगदान है—बॉर्डर पर खड़ा सैनिक, खेल के मैदान में संघर्ष करता खिलाड़ी और खेतों में मेहनत करता किसान। यही तीनों मिलकर भारत माता को पुनः विश्व गुरु बनाने की दिशा में अग्रसर हैं।"
मैच के उद्घाटन समारोह में सुजीत यादव का आयोजकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। माल्यार्पण और पुष्पवर्षा के साथ ग्रामीणों ने उनका अभिनंदन किया।
मुख्य आयोजक डॉ. विनोद यादव (यादव महासभा के जिला उपाध्यक्ष) एवं जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार अभिषेक यादव उर्फ बिट्टू ने बताया कि यह टूर्नामेंट आगामी पंद्रह दिनों तक चलेगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने हेतु प्रेरित करना है।
मैच की शानदार कमेंट्री दुर्गेश यादव ने की, जिसने दर्शकों में रोमांच भर दिया। कार्यक्रम के दौरान जितेंद्र यादव, गिरधर यादव, अजय यादव उर्फ पुसू, धर्मदेव यादव, कमलेश यादव, शैलेश, मनोज, राहुल, यशवंत, अजय, अश्वनी, बृजेश, विपिन, अंकित, विराट, विपुल, राजू, आशीष, शिवम, शिवपाल, अमन अम्बर, आकाश, विजय शंकर यादव, महेंद्र यादव, प्रदीप यादव, प्रकाश यादव सहित सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति ने आयोजन को यादगार बना दिया।
यह टूर्नामेंट सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं के भीतर देशभक्ति, अनुशासन और मेहनत का संदेश देने वाला एक उत्सव बन चुका है।