गाजीपुर। जिलाधिकारी गाजीपुर के अनुमोदन के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जारी कार्यालय आदेश के तहत श्री अजीत कुमार गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी, विकास खंड कासिमाबाद को शासकीय कार्यहित में विकास खंड मरदह स्थानांतरित किया गया है। साथ ही उन्हें अग्रिम आदेश तक प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खंड मरदह का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इस पद पर पूर्व में कार्यरत प्रभाकर पाण्डे के स्थान पर अब श्री अजीत कुमार गुप्ता पदभार ग्रहण करेंगे।
आदेश के अनुसार खंड विकास अधिकारी कासिमाबाद को निर्देशित किया गया है कि वे श्री गुप्ता को आवंटित ग्राम पंचायतों का प्रभार हस्तांतरित कर तत्काल कार्यमुक्त करना सुनिश्चित करें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
इस नियुक्ति की सूचना मिलते ही मरदह विकास खंड क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। लंबे समय से पंचायत संबंधी कार्यों के लिए ब्लॉक मुख्यालय के चक्कर लगा रहे ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि अब उनके कार्यों का त्वरित और पारदर्शी निस्तारण होगा। ग्रामीणों का कहना है कि नए प्रभारी एडीओ पंचायत के आने से विकास कार्यों में गति आएगी और पंचायत स्तर की समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा।


