गाज़ीपुर। सृष्टि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में गोविंदपुर (बरहीं) स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क के प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के 200 से अधिक मरीजों ने पहुंचकर नि:शुल्क जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श का लाभ उठाया।


शिविर का आयोजन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार मौर्य के प्रयासों से किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं वंचित वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आंखों की जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए।


नेत्र परीक्षण के दौरान जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क दवाएं दी गईं तथा कई मरीजों को आगामी तिथि पर नि:शुल्क चश्मा वितरित किए जाने की जानकारी दी गई। शिविर में महिलाओं, बुजुर्गों और गरीब तबके के लोगों की विशेष भागीदारी देखने को मिली।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समाजसेवियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सृष्टि सेवा ट्रस्ट की इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ जरूरतमंदों को राहत प्रदान करते हैं।


शिविर को सफल बनाने में ट्रस्ट के पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों एवं स्थानीय सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में ट्रस्ट ने भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित करते रहने का संकल्प दोहराया।