गाजीपुर । पुलिस अधीक्षक , जनपद गाजीपुर द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं साइबर धोखाधड़ी रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आवेदक  दीपक पाण्डेय निवासी ग्राम व पोस्ट गौराखास थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर के साथ यूपीआई के द्वारा फ्राड किया गया तथा उनके द्वारा तत्काल साइबर हेल्प लाइन नं0 1930 पर काल करके आनलाइन शिकायत दर्ज करायी गयी । सूचना प्राप्त होते ही तत्काल साइबर सेल जनपद गाजीपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर सेल प्रभारी उ0नि0  शिवाकान्त मिश्रा व समस्त कर्मचारीगण के द्वारा दिनांक 07.01.2026 को आवेदक जितेन्द्र कुमार के खाते में उनके साथ फ्राड की गयी 98,000/- रू0 की धनराशि  वापस करायी गयी।