डॉ आर के मौर्य की नेक पहल जरूरतमंद और गरीबों के बीच कंबल का वितरण
गाजीपुर। अनुष्का नेत्र क्लीनिक शादियाबाद के डायरेक्टर डॉक्टर आर के मौर्य के द्वारा कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए सामाजिक संगठन जगरूप सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से कस्बा कोइरी में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता ने बताया कि क्षेत्र के हर धर्म और समुदाय के जरूरतमंदों को कंबल दिया गया। मौके पर उपस्थित मनिहारी प्रथम जिला पंचायत प्रत्याशी शिवप्रकाश पहलवान ने बताया कि धर्म और जाति बंधन से दूर हटकर ठंड के मौसम में गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया जा रहा है। राकेश कुशवाहा, पंकज यादव, विनोद यादव, हवलदार यादव, सुनील यादव, अन्य सम्मानितगण उपस्थित रहे।

