गाजीपुर में एक दिवसीय भ्रमण के दौरान अधिकारियों संग की योजनाओं की गहन समीक्षा
गाजीपुर — जनपद के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उत्तर प्रदेश रवीन्द्र जायसवाल का एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम शनिवार को सम्पन्न हुआ।
अपने भ्रमण के दौरान मा0 मंत्री जी ने जनपद मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह सभागार में जनप्रतिनिधियों से भेंट-वार्ता की तथा पार्टी संगठन के साथ कोर कमेटी की बैठक ली। इसके उपरान्त उन्होंने कानून-व्यवस्था एवं जनपद के सर्वांगीण विकास को गति देने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुकलेट के माध्यम से जनपद में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं विकास परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी मा0 मंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत की। इस अवसर पर जल निगम (ग्रामीण व शहरी), पशुपालन, उद्यान, दुग्ध विकास, वन, सहकारिता, मत्स्य, ग्रामीण आजीविका मिशन, नगर विकास, खादी ग्रामोद्योग, पर्यटन, पंचायती राज, ऊर्जा, ग्रामीण अभियंत्रण, सिंचाई सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं परियोजनाओं की गहन समीक्षा की गई।
मा0 मंत्री जी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिछाई गई पाइप लाइनों के माध्यम से प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने जनपद में स्थापित स्थायी एवं अस्थायी गौ-आश्रय स्थलों पर पशुओं के लिए हरे चारे, स्वच्छ पानी एवं ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पशुओं के टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान तथा भेड़-बकरी पालन की प्रगति की जानकारी ली तथा विभाग में बिना अतिरिक्त फंड के नवाचार पर विचार करने को कहा। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत बिलों में गड़बड़ी एवं खराब ट्रांसफार्मरों के समय से न बदले जाने की शिकायत पर मा0 मंत्री जी ने अधीक्षण अभियंता को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
मा0 मंत्री जी ने सभी अधिकारियों को शासन की योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने तथा यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे।
बैठक में मा0 विधायक जखनियां बेदी राम, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल, जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय, पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज सहित संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


