पीड़ित परिवारों के बीच पहुँचीं सपा महिला सभा की प्रदेश सचिव पुनीता सिंह खुशबू, कंबल व खाद्य सामग्री का किया वितरण
गाजीपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा बयेपुर (मठिया) स्थित बिंद बस्ती में बीते दिनों रिहायसी झोपड़ियों में लगी भीषण आग ने कई परिवारों की खुशियाँ छीन लीं। इस दर्दनाक हादसे में मुन्ना बिंद, जगदीश बिंद, सत्येंद्र बिंद, सुरेंद्र बिंद सहित अन्य लोगों की झोपड़ियां जलकर पूरी तरह राख हो गईं। आग की चपेट में आकर घरों में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन व दैनिक उपयोग का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया, जिससे पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन गुजारने को मजबूर हो गए।
आग की सूचना के बाद क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल व्याप्त हो गया। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश सचिव पुनीता सिंह खुशबू पीड़ित परिवारों का हाल जानने के लिए स्वयं मौके पर पहुँचीं। उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और अपने हाथों से कंबल व खाद्य सामग्री का वितरण कर मानवीय संवेदना का परिचय दिया। ठंड के इस मौसम में कंबल पाकर पीड़ित परिवारों के चेहरों पर कुछ राहत नजर आई।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव पुनीता सिंह खुशबू ने कहा कि बयेपुर (मठिया) की बिंद बस्ती में चार रिहायसी मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं। यह केवल कुछ परिवारों की नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक पीड़ा है। उन्होंने प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से अपील करते हुए कहा, “उठो, जागो और इनके लिए भी एक कदम बढ़ाओ। नर सेवा ही नारायण सेवा है। आज हमने जो संभव हो सका, वह मदद की है, लेकिन इन परिवारों को अभी और सहयोग की जरूरत है।”
उन्होंने यह भी मांग की कि प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत राशि, आवासीय सहायता और पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि वे फिर से सम्मान के साथ अपना जीवन शुरू कर सकें।
मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता सूरज राम बागी, पिछड़ा दलित विकास महासंघ के जिलाध्यक्ष सुजीत साइकिल, सिंहासन यादव, अजय यादव सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।



