गाजीपुर। सर्द मौसम और बढ़ती महंगाई के दौर में समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के लिए राहत का हर एक प्रयास किसी वरदान से कम नहीं होता। गाजीपुर सदर ब्लाक की सकरा ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाली मुसहर बस्ती में आज ऐसा ही एक मानवीय और प्रेरणादायी दृश्य देखने को मिला, जब समाजसेवी संजय कुमार यादव ने जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल एवं खाद्य सामग्री का वितरण कर मानवता की सच्ची सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस सामाजिक कार्यक्रम में बस्ती के बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने खाद्य सामग्री एवं कंबल प्राप्त किए। ठंड से जूझ रही मुसहर बस्ती के लोगों के चेहरों पर राहत और संतोष की झलक साफ देखी जा सकती थी।
सीमित आमदनी, अस्थायी रोजगार और बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण यहां का जीवन संघर्षों से भरा हुआ है। सर्दी के मौसम में हालात और भी कठिन हो जाते हैं, जब ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त वस्त्र और भोजन जुटाना भी चुनौती बन जाता है।
ऐसे समय में समाजसेवी संजय कुमार यादव द्वारा किया गया यह वितरण कार्यक्रम न सिर्फ राहत पहुंचाने वाला रहा, बल्कि बस्ती के लोगों के मन में यह भरोसा भी जगा गया कि समाज में आज भी ऐसे लोग हैं जो बिना किसी स्वार्थ के जरूरतमंदों के साथ खड़े हैं।
कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद परिवारों को कंबल, लाई, तिलवा, डूंडा और आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की गई। खास तौर पर बुजुर्गों और छोटे बच्चों को प्राथमिकता दी गई, ताकि वे सर्दी से सुरक्षित रह सकें।
बस्ती की महिलाओं ने बताया कि ठंड के दिनों में बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल सबसे बड़ी चिंता होती है। कंबल मिलने से उन्हें काफी राहत मिली है। वहीं युवाओं ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का काम करते हैं।
कार्यक्रम का सबसे भावुक दृश्य तब देखने को मिला, जब छोटे-छोटे बच्चे कंबल ओढ़कर मुस्कुराते नजर आए। ठिठुरती ठंड में यह कंबल उनके लिए सिर्फ एक वस्तु नहीं, बल्कि सुरक्षा और स्नेह का प्रतीक बन गया। बुजुर्गों ने संजय कुमार यादव को दुआएं देते हुए कहा कि ऐसे लोग ही समाज की असली पूंजी होते हैं।
एक बुजुर्ग महिला ने भावुक होकर कहा कि “जब कोई हमारे बारे में सोचता है, तो लगता है कि हम इस समाज में अकेले नहीं हैं।” इस तरह के शब्द समाजसेवा की सार्थकता को स्वयं बयां कर रहे थे।
इस अवसर पर समाजसेवी संजय कुमार यादव ने कहा कि समाज का हर सक्षम व्यक्ति यदि अपनी सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की मदद करे, तो किसी भी गरीब को किसी अभाव में जीवन नहीं बिताना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुसहर जैसी वंचित बस्तियों तक सहायता पहुंचाना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रयास सिर्फ एक दिन का नहीं है, बल्कि वे आगे भी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ऐसे समुदायों के लिए कार्य करते रहेंगे।
गाजीपुर सदर ब्लाक की सकरा ग्राम सभा की मुसहर बस्ती में समाजसेवी संजय कुमार यादव द्वारा किया गया कंबल एवं खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम निस्संदेह एक प्रेरणादायी सामाजिक पहल रहा। इसने न सिर्फ जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी सेवा और सहयोग के लिए प्रेरित किया।
आज जब बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और बुजुर्गों की आंखों में संतोष दिखाई दिया, तो यह साफ हो गया कि समाजसेवा का असली पुरस्कार यही है। ऐसे प्रयास यदि निरंतर चलते रहें, तो वह दिन दूर नहीं जब हर बस्ती, हर गांव और हर जरूरतमंद व्यक्ति सम्मान और सुरक्षा के साथ जीवन जी सकेगा।

