गाजीपुर। सेवा समर्पण संस्था, गाजीपुर के तत्वावधान में 26वां समरसता खिचड़ी सहभोज–2026 का आयोजन आगामी 14 जनवरी 2026 (बुधवार) को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। यह कार्यक्रम योगेंद्र सिंह बघेलिया चौहान इंटर कॉलेज, तरजी (लाला की चारी), बाराचवर में आयोजित होगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करना तथा “नर सेवा–नारायण सेवा” की भावना को आगे बढ़ाना है। संस्था के पदाधिकारियों के अनुसार वर्ष 1952 से देशभर में वनवासी समाज के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यरत अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम की गाजीपुर शाखा द्वारा यह आयोजन निरंतर किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नीरज शेखर, माननीय सदस्य राज्यसभा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम प्रकाश राय, माननीय जिलाध्यक्ष भाजपा गाजीपुर करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कालीचरण राजभर (पूर्व विधायक, जहूराबाद), रामराज वनवासी (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, जखनिया), राममूर्ति बासफोर (अध्यक्ष, अखिल भारतीय बासफोर संघ) तथा मदन लाल भारती (अध्यक्ष, अभिभूतिपीड़ित वनवासी संघ) शामिल होंगे।

आयोजन समिति ने जनपदवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सामाजिक समरसता के इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। कार्यक्रम में सभी वर्गों की सहभागिता से भाईचारे और एकता का संदेश और सशक्त होगा।