(विशेष रिपोर्ट: डा.अरविंद गांधी , वी एन एफ ए/विश्ववाणी समाचार/बीबीसी - इंडिया)
वाराणसी। जिला न्यायालय परिसर में नवागत जिला जज माननीय संजीव शुक्ला का उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और न्यायपालिका की गरिमा एवं निष्पक्षता के प्रति अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रकट कीं।
ज्ञातव्य हो कि पूर्व में वाराणसी के दोनों बार एसोसिएशन द्वारा नवागत जिला जज के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें श्री हरिशंकर सिंह जनपद हरदोई में बार काउंसिल चुनाव के जनसंपर्क अभियान में व्यस्त रहने के कारण सम्मिलित नहीं हो सके थे।
श्री सिंह ने हमारे विशेष संवाददाता को दिए गए एक विशेष साक्षात्कार में बताया कि हरदोई बार एसोसिएशन में जनसंपर्क के दौरान अधिवक्ताओं से उन्हें यह जानने को मिला कि वाराणसी के नवागत जिला जज ईमानदार, कर्मनिष्ठ और न्यायप्रिय अधिकारी हैं, जो न्याय के प्रति अपनी निष्पक्ष दृष्टि और संवेदनशील कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। इन्हीं सकारात्मक विचारों से प्रेरित होकर आज उन्होंने स्वयं वाराणसी पहुंचकर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर अधिवक्ताओं ने भी जिला जज के प्रति आदर व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में न्यायालय में न्यायिक कार्यों की पारदर्शिता और त्वरित निस्तारण में और तेजी आने की उम्मीद है।