गाजीपुर। दीपावली पर्व के अवसर पर गाजीपुर के प्रतिष्ठित एलिगेंट अप्लायंसेज कचहरी रोड पर आयोजित चार दिवसीय फर्नीचर एवं अप्लायंसेज मेले का शुभारंभ मंगलवार 17 अक्टूबर को बड़े ही हर्षोल्लास एवं पारंपरिक विधि-विधान से किया गया। दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन अखिल भारतीय पिछड़ा दलित वनवासी संघ के राष्ट्रीय संरक्षक एवं पूर्व भाजपा प्रत्याशी रामराज वनवासी, संघ के अध्यक्ष मदन लाल भारती तथा उपाध्यक्ष श्रीराम मूर्ति बांसफोर ने संयुक्त रूप से किया।
मेले के शुभारंभ अवसर पर एलिगेंट अप्लायंसेज की ओर से विभिन्न आकर्षक फर्नीचर एवं आधुनिक घरेलू उपकरणों की मनमोहक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसने आगंतुकों का मन मोह लिया। एलिगेंट द्वारा निर्मित प्योर सागौन के फर्नीचर, गोदरेज के प्रीमियम उत्पाद, नीलकमल प्लास्टिक फर्नीचर, फर्निवर्ड, नेशनल एवं त्रिवेणी की अलमारियों की रेंज विशेष आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही ओकाया एवं डिउरासोल के इनवर्टर, बैट्री, सोलर सिस्टम, वोल्टास के कूलर, एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन तथा हैवेल्स के गीजर और पंखों के साथ फिलिप्स के अप्लायंसेज और फर्निशिंग की आधुनिक श्रृंखला भी प्रदर्शित की गई।
उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने एलिगेंट अप्लायंसेज द्वारा वर्षों से ग्राहकों को दी जा रही गुणवत्तापूर्ण सेवा और विश्वसनीयता की सराहना की। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर इंजीनियर संजीव गुप्त ने बताया कि एलिगेंट अप्लायंसेज एवं आर. आर. इंटरप्राइजेज ने पिछले 28 वर्षों में न केवल लाखों संतुष्ट ग्राहकों का विश्वास अर्जित किया है, बल्कि पूर्वांचल में सेवा और गुणवत्ता का एक नया मानक स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा “गुणवत्ता, भरोसा और ग्राहक संतुष्टि” रही है।
संजीव गुप्त ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के माध्यम से एलिगेंट अप्लायंसेज ने अब तक सैकड़ों परिवारों को भारी सब्सिडी के साथ बिजली बिल से मुक्ति दिलाई है। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य न केवल व्यवसायिक उन्नति बल्कि समाज के हर वर्ग तक तकनीकी सुविधा पहुंचाना है।
इस मौके पर साहित्य चेतना समाज के अमरनाथ तिवारी, प्रभाकर त्रिपाठी, हीराराम गुप्ता, डा. रविनंदन वर्मा, सेवा समर्पण संस्थान से बबलू जायसवाल, उमेश जी, संतोष जी, मंटू राय, रामलोचन जी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मेले में पहुंचे आगंतुकों ने एलिगेंट द्वारा प्रस्तुत आकर्षक फर्नीचर एवं अप्लायंसेज को देखा और खरीददारी की। दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों के लिए विशेष छूट और ऑफ़र भी रखे गए हैं, जिससे शहरवासियों में उत्साह का माहौल है।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं ग्राहकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मेला आने वाले चार दिनों तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। दीपावली के इस अवसर पर एलिगेंट अप्लायंसेज ने गाजीपुरवासियों को एक शानदार तोहफ़ा दिया है—गुणवत्ता, विश्वसनीयता और आकर्षक ऑफ़र्स का संगम।