(विशेष रिपोर्ट: डा.सविता पूनम, बीबीसी इंडिया/वी एन एफ ए/ विश्ववाणी समाचार)

वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट की महिला थाना कोतवाली की प्रभारी सुमित्रा देवी को शुक्रवार सुबह एंटी करप्शन यूनिट ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। टीम ने कोतवाली परिसर से ही थानाध्यक्ष को रंगे हाथ दबोच लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार के केस में एक्शन लेने और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगाने के लिए रिश्वत मांगी थी।वाराणसी एंटी करप्शन की टीम ने पीड़िता की शिकायत पर घेराबंदी की और आरोपी थानाध्यक्ष को दबोच लिया।टीम गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे लेकर कैंट थाने पहुंची है। जहां सुमित्रा देवी के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।एंटी करप्शन की कार्यवाही में गिरफ्तार महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी मूल रूप से महमूदाबाद गंगा दीप कॉलोनी थाना झुंसी,प्रयागराज (इलाहाबाद) की रहने वाली है। सुमित्रा देवी 2010 बैच की महिला ऑफिसर्स हैं।2010 से 2021 तक लखनऊ के विभिन्न थाना व चौकियों की कार्यभार संभाल चुकी है।बीते 2 सितम्बर 2021 को इनका स्थानंतरण लखनऊ से वाराणसी किया गया।जिसके बाद से वाराणसी महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रही थी।28 सितम्बर 2023 को सीएम योगी के आदेश के अनुपालन में सुमित्रा देवी को पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा प्रभारी निरीक्षक राजातालाब के पद पर भेजा गया और वापस महिला थाने में इंस्पेक्टर बनाया गया।