गाजीपुर, 26 सितम्बर। जनपद गाजीपुर के महुवाबाग स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय में आज एक गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती उपासना रानी वर्मा का यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के पदाधिकारियों द्वारा हर्षोल्लास से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिले के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण संगठन एवं शिक्षक नेता उपस्थित रहे।
स्वागत समारोह में बीएसए श्रीमती उपासना रानी वर्मा ने सभी शिक्षकों और संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, “गाजीपुर जनपद को एक नई ऊर्जा के साथ प्रदेश में सम्मानजनक स्थान दिलाना मेरा लक्ष्य है। मैं समर्पण और पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए जिले के शैक्षिक मानकों को और ऊंचा उठाने का हरसंभव प्रयास करूंगी।”
इस अवसर पर यूटा जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह ने नवागत बीएसए का स्वागत करते हुए कहा कि गाजीपुर जनपद ने पूर्व में भी शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने पूर्व बीएसए एवं वर्तमान मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) हेमन्त राव के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि “हेमन्त राव जी ने अपने 50 महीनों के सेवा काल में गाजीपुर को शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा एवं दृष्टि प्रदान की। उनकी कार्यशैली, पारदर्शिता और दृढ़ नेतृत्व से जनपद को कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त हुईं।”
श्रीमती उपासना रानी वर्मा ने यूटा संगठन को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह जनपद के समग्र विकास के लिए सभी संगठनों एवं शिक्षकों के साथ सहयोगपूर्ण वातावरण में कार्य करना चाहती हैं। उन्होंने सभी से टीम भावना से कार्य करने की अपील की।
स्वागत समारोह में विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनंत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मंडल मंत्री डॉ. दुर्गेश प्रताप सिंह, प्रमोद उपाध्याय, मनीष सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से राजेश कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह, टीएससीटी से दिवाकर सिंह एवं राधेश्याम यादव की उपस्थिति ने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की।
शिक्षकों में नई बीएसए के आगमन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। सभी ने आशा व्यक्त की कि श्रीमती वर्मा के नेतृत्व में जिले की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी, और छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने मिलकर जनपद में गुणवत्तापरक शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया।