शिक्षक संगठनो ने किया नवागत बीएसए का भव्य स्वागत...
शिक्षक हित में कार्य करने का दिया शिक्षक संगठनों को आश्वासन...
गाज़ीपुर। आज दिनांक 26 सितंबर दिन शुक्रवार को विभिन्न शिक्षक संगठनों विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र जनपद-गाजीपुर, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गाजीपुर,यूटा शिक्षक संघ,शिक्षा मित्र संघ,अनुदेशक संघ आदि ने मिलकर संयुक्त रूप से नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा का महुआबाग स्थित बेसिक कार्यालय पर पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया गया। शिक्षक संगठनो के प्रतिनिधियो द्वारा स्वागत कार्यक्रम के दौरान यह कहा गया कि इस जनपद में पहली बार किसी महिला बी एस ए को शासन द्वारा नियुक्त करके महिला सशक्तिकरण के दिशा में बहुत अच्छा कार्य किया गया है। आशा नहीं अपितु सभी शिक्षकों को पूर्ण विश्वास है कि महिला बी एस ए द्वारा शिक्षकों के प्रति सहयोगात्मक व सहानुभूतिपूर्वक कार्य करते हुये बेसिक शिक्षा विभाग में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जायेगा। साथ ही सभी शिक्षक संगठनों ने बी एस ए महोदया को यह विश्वास दिलाया कि शिक्षा के क्षेत्र में आपके नेतृत्व में जनपद गाजीपुर को प्रदेश नहीं वरन राष्ट्र स्तर स्थापित करने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। बी एस ए महोदया द्वारा सभी शिक्षक संगठनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये यह भरोसा दिलाया गया कि मेरे द्वारा सदैव शिक्षक हित में कार्य करते हुये शासन की मंशा के अनुरूप बेसिक शिक्षा को बुलंदियों पर पहुंचाने हेतु प्रयास करती रहूंगी।आज स्वागत समारोह कार्यक्रम में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र जनपद-गाजीपुर से जिलाध्यक्ष अनंत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर दुर्गेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष विजय नारायण यादव, महामंत्री प्रमोद उपाध्याय,जिला सचिव संजय कुमार दूबे,ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार,सुधाकर सिंह,अशोक यादव, विश्वास मणि सिंह, रामबिलास कुशवाहा, ओमप्रकाश सिह, अजय श्रीवास्तव,कृष्ण देव गिरि , विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सुमन सिंह ,जिला सचिव बबिता पांडेय,राष्टीय शैक्षिक संघ गाजीपुर जिलाध्यक्ष डा राजेश सिंह सूर्यवंशी,अवधेश सिंह,रामाशीष,प्रफुल्ल राय,आयुष सिंह,रमा त्रिपाठी,यूटा शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, पीयूष,राम उग्रह यादव अरूण पाडेय, अभिषेक सिंह ,अरविंद यादव,आशुतोष,शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह,अनुदेशक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।