विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग क्विज 2026 में माय भारत पोर्टल पर जनपद गाजीपुर के युवाओं की अधिकाधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में
विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग क्विज 2026 में माय भारत पोर्टल पर जनपद गाजीपुर के युवाओं की अधिकाधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में पीजी कॉलेज गाजीपुर के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र कुमार पांडे के मार्ग दर्शन में प्रोफेसर डॉक्टर संजय चतुर्वेदी (हिंदी ),डॉक्टर धर्मराज सिंह (कृषि), डॉक्टर आलोक रंजन श्रीवास्तव (राजनीतिक शास्त्र) डॉक्टर आई आर पाठक(जंतु विज्ञान )के सहयोग से युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीनस्थ मेरा युवा भारत के तरफ से चलाया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम 10000 युवाओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा प्रथम 3000 युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को भारत मंडपम में माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ प्रतिभागिता का अवसर मिलेगा। मेरा युवा भारत गाजीपुर के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने इस विशेष सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।