वाराणसी (बीबीसी -इंडिया/वी एन एफ ए/विश्ववाणी समाचार)। ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, एस, एल, ठाकुर ने आज सिगरा स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में भारतीय जीवन बीमा निगम में 28 करोड़ पॉलिसी धारक एवं लगभग 14 लाख अभिकर्ताओं के हितों के रक्षार्थ (पॉलिसी धारक और अभिकर्ताओं के हितों में) संघर्ष की अपील पत्र राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति क्रांति पार्टी के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता नवनीत सिंह
एवं समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एडवोकेट उच्च न्यायालय इलाहाबाद डा.अरविंद गांधी को, ज्ञापन पत्र सौंपा ।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी एवं समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी से इस वित्तीय अनियमितता पर संघर्षों में साथ आने का आग्रह किया,जिसे समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी एवं राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी के नेताओं ने स्वीकार करते हुए इस घोर अनियमितता पर चिंता जाहिर की और इस गंभीर वित्तीय अनियमितता पर केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन शीघ्र ही केंद्र सरकार को अपनी मांग पत्र सौंपेगी और इस गंभीर अनियमितता को दूर करने के निमित्त 30 दिवस का समय दिया जाएगा इसके पश्चात आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
पत्रकार वार्ता में समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अरविंद गांधी एवं राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता नवनीत सिंह तथा भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।

