समाज सेवी ने बच्चों के शिक्षा को लेकर चिंता जताई 

गाजीपुर: गोविंदपुर वनवासी बस्ती में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण ,समाज सेवी ने बच्चों के शिक्षा को लेकर चिंता जताई 

15 अगस्त के अवसर पर गाजीपुर के गोविंदपुर स्थित वनवासी बस्ती में समाजसेवी राजकुमार मौर्य के नेतृत्व में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे बस्ती के वरिष्ठ नागरिक रामकिसुन वासफोर ने संपन्न कराया।

समाजसेवी राजकुमार मौर्य अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 10 बजे बस्ती पहुंचे और प्रत्येक परिवार से मुलाकात की। कड़ी मेहनत और प्रयास के बाद लगभग एक घंटे में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। कार्यक्रम में लगभग 150 महिला-पुरुषों एवं बच्चों ने भाग लिया।

इस अवसर पर बच्चों को आंबेडकर, महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई और भारत माता के वेशभूषा में सुसज्जित किया गया। बच्चों को तैयार करने में सामाजिक कार्यकर्ता सुष्मिता भारती का विशेष सहयोग रहा।

समाजसेवी राजकुमार मौर्य के आग्रह पर बस्ती की बुजुर्ग महिलाओं के हाथों बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को मिठाई और समोसा वितरित किया गया।

राजकुमार मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि वनवासी समुदाय के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना एक बड़ी चुनौती है। जन्म प्रमाण पत्र के अभाव में बच्चों का स्कूलों में दाखिला नहीं हो पा रहा है, और 100 प्रतिशत महिलाएं अशिक्षित होने के कारण बच्चों की शिक्षा पर ध्यान नहीं दे पाती हैं।

इस अवसर पर मुनेश्वर सागर, नंदलाल फौजी, रामकिशुन वासफोर, संस्था के सचिव संतोष गुप्ता, अनुज यादव, हर्ष यादव, संतोष राजभर, जिला मंत्री राकेश यादव समेत अन्य गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का कुशल संचालन अध्यापक नंदजी ने किया।