गाजीपुर। बिरनो मंडल में अमर शहीद कमलेश सिंह एवं शहीद निरंजन राजभर जी की प्रतिमाओं की सफाई कर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी गाज़ीपुर के जिला महामंत्री श्री अवधेश राजभर, जिला मंत्री राकेश यादव, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मन्नू राजभर, मंडल अध्यक्ष शिवमूनी चौहान, मंडल महामंत्री रमेश सिंह, मंडल महामंत्री विपिन राय, सेक्टर संयोजक हरि गोंड, ग्राम प्रधान नागेंद्र सिंह कुशवाहा, सेक्टर संयोजक रोहित यादव, नरेन्द्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री सुनील सिंह कुशवाहा ने की। इस अवसर पर जंगीपुर विधानसभा 376 से पूर्व प्रत्याशी श्री रामनरेश कुशवाहा जी की गरिमामयी उपस्थिति भी रहे।