विश्वकर्मा समाज ने कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज सीकर के सभागार में लगाई सरस्वती प्रतिमा
सीकर (वि.न्यूज/वी एन एफ ए)। श्री विश्वकर्मा कल्याण समिति के तत्वावधान में समिति के अध्यक्ष श्री राम कृपाल जी के नेतृत्व में सीकर स्थित कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने आज संगमरमर पत्थर से निर्मित भव्य सरस्वती प्रतिमा की स्थापना की। इस मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा मानव कल्याण और सामाजिक उत्थान के लिए समाज सेवा अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। वक्ताओ ने कहा समाज सेवा की भावना प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। समाज सेवा से समुदाय में एकता और सद्भावना बढ़ता है और यह जरूरतमंद लोगों की मदद करने का एक महत्वपूर्ण तरीका है समाज सेवा व्यक्ति के आत्मविश्वास सहानुभूति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावनाओं को बढ़ाता है जिसेसमाज में सकारात्मक बदलाव लाना संभव होता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बोदूराम जी मंत्री सांवरमल जी महामंत्री जगदीश जांगिड़ जी पूर्व मंत्री भीवाराम जांगीड़ जी प्रदेश अध्यक्ष आल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की भागीदारी सहित जांगीड़ समाज के सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही।