विश्वकर्मा महासभा ने राजस्थान प्रदेश का भीवाराम को अध्यक्ष व गजानंद जांगिड़ को महासचिव मनोनीत किया
लखनऊ (वि.न्यूज/वी एन एफ ए)। आल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने राजस्थान प्रदेश के सीकर निवासी समाजसेवी भीवाराम जांगिड़ को प्रदेश अध्यक्ष एवं अलवर निवासी पत्रकार गजानंद जांगिड़ को महासचिव मनोनीत किया है। उन्होंने बताया कि भीवा राम जांगिड़ जी महासभा के पूर्व प्रदेश प्रभारी रहे हैं। तथा समाज सेवा में सक्रिय रूप से निरंतर लगे रहते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने उनके समाज सेवा के प्रति समर्पण और निष्ठा की भावना को दृष्टिगत रखते हुए संगठन के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर पदस्थापित किया है।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है, कि संगठन के दोनों पदाधिकारियों के मनोनयन से राजस्थान प्रदेश में समाज के पांचो अनुषंगिक भाइयों मनु,मय, त्वष्टा, शिल्पी,दैवज्ञ को संगठित और जागरूक करने के मिशन को बल मिलेगा।