वाराणसी (वी एन एफ ए/विस/बीबीसी - इंडिया) सामाजिक संस्था रचना फाउंडेशन द्वारा सनातन धर्म इंटर कॉलेज परिसर में कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

          कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर संदीप तिवारी (ऑंकोलॉजिस्ट मेडिसिन),ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज़ लंबा चलता है जिस वजह से मरीज और उसके परिजन काफी हताश और निराश हो जाते हैं, क्योंकि अभी बहुत लोगों को यह जानकारी ही नहीं है कि कैंसर होने पर क्या करें, कहां जाएं किस डाक्टर से मिला जाए और कहां अच्छा इलाज हो, इस बारे में अभी भी लोगों में जागरूकता का अभाव है, ऐसे में रचना फाउंडेशन द्वारा किया गया यह जागरूकता अभियान कार्यक्रम और समय पूर्व पहचान एवं उपाय पर चर्चा बहुत ही नेक पहल है। हालांकि कैंसर लाइलाज नहीं है अगर समय से इलाज हो और अच्छे डॉक्टर मिल जाए तो यह बीमारी सही हो सकती है। 

विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजयी राम में अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आज के समय में हर व्यक्ति को इस बीमारी के प्रति जागरूक होना चाहिए।

        कार्यक्रम संयोजक धीरज सिन्हा ने बताया कि आज हर इन्सान किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा है और कैंसर तो सर्वाधिक है। ऐसे में हमारा लक्ष्य है कि समाज के हर तबके को जागरूक करे।

कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य डा. मनोज कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सह सयोजक शत्रुघ्न सिंह सनी ने किया।

       इस अवसर पर हिमांशु गुप्ता, रजत कुमार सिंह,सहित बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक मौजूद रहे।