गाजीपुर, सदर ब्लॉक। जनपद गाजीपुर के आदर्श बाजार की जर्जर सड़कों को लेकर लोगों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया। ब्लू बर्ड स्कूल के सामने की सड़क पर जलभराव और गड्ढों से परेशान स्थानीय लोगों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क के गड्ढों में धान की रोपाई कर अपनी पीड़ा जाहिर की। बारिश के मौसम में जलजमाव के कारण सड़कें कीचड़ और दलदल में तब्दील हो चुकी हैं, जिससे राहगीरों, स्कूल जाने वाले बच्चों, बाइक सवारों और टेंपो चालकों को रोजाना भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वीडियो देखे...plz 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आए दिन इस रास्ते पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोग गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस गंभीर समस्या की ओर आंख मूंदे बैठे हैं। लोगों ने सवाल उठाया कि जब स्थानीय विधायक और राज्यसभा सांसद का आवास भी इसी क्षेत्र में स्थित है, तो फिर जनता की इस बुनियादी समस्या को अब तक क्यों अनदेखा किया गया?


प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी सुरेश कुमार कुशवाहा, उपेन्द्र यादव, कुनिल, बृजेश कुमार ने कहा, “हमने कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को मौखिक रूप से इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन नतीजा सिफर रहा। अब जब हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि सड़क, सड़क नहीं रह गई, बल्कि धान की खेती लायक हो गई है, तो हम लोगों ने गड्ढों में धान रोप कर अपना विरोध दर्ज कराया है।”

समाजसेवी संगठन मानव उदय फाउंडेशन के अजीत कुमार सिंह ने बताया, यह रास्ता मौत का फंदा बन गया है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, हर कोई इस रास्ते पर गिर जाते है। लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी से लगता है कि उन्हें आम जनता की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं।”

इस विरोध प्रदर्शन में उपेंद्र यादव, फौजदार मोहन, एम. राजू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। वही पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से और जल निगम के अवर अभियंता से टेलिफोनिक वार्ता हुई इन दोनों अधिकारियों का जवाब संतोषजनक नहीं रहा यह टालमटोल करते रहे जिससे समस्या का निदान हो पाना अभी फिलहाल समझ से परे है। सभी का कहना था कि अगर जल्द ही सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा। लोग अब सोशल मीडिया पर इस समस्या को उजागर कर रहे हैं, और स्थानीय प्रशासनिक कार्यालयों के घेराव की रणनीति पर भी विचार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि आदर्श बाजार गाजीपुर का व्यस्ततम इलाका है, जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। इस इलाके में ब्लू बर्ड जैसे नामचीन स्कूल होने के बावजूद बुनियादी ढांचे की यह हालत चिंताजनक है।

लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग और प्रशासनिक अधिकारी अविलंब संज्ञान लें और इस गड्ढा युक्त सड़क की मरम्मत का कार्य तत्काल शुरू कराएं, जिससे आम नागरिकों को राहत मिल सके। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाते हुए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि जनता का भरोसा लोकतंत्र पर बना रहे।