गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत नरवर गांव में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। यह हादसा काशी दास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान बांस गाड़ते समय हुआ, जब वे सभी हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए। हादसे में मृतकों की पहचान छोटेलाल यादव (35 वर्ष), उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही रविन्द्र यादव उर्फ कल्लू (29 वर्ष), अजय यादव (23 वर्ष) और अमन यादव (19 वर्ष) के रूप में हुई है।

इस हृदयविदारक घटना पर भारतीय जनता पार्टी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और दिल को झकझोर देने वाली घटना बताया। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, जिला महामंत्री अवधेश राजभर, जिला मंत्री राकेश यादव, मनोज सिंह, चतुर्भुज चौबे समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और घटना की जानकारी ली।

इसके बाद सभी नेता मऊ जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां हादसे में घायल युवकों का इलाज चल रहा है। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही मऊ स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया में शीघ्रता लाने के लिए प्रशासन से सहयोग किया।

इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शोभनाथ यादव, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, जिला मंत्री धनेश्वर बिन्द, जिला पंचायत सदस्य शशि प्रकाश सिंह, विनोद गुप्ता, अजीत सिंह, प्रवीण पटवा, गुड्डू राजभर सहित कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता अंत्येष्टि स्थल पर उपस्थित रहे और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में सहयोग किया। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।