गाजीपुर। जिले की प्रतिष्ठित समाजसेविका एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा देवी के सुपुत्र के विवाह उपरांत आयोजित प्रीतिभोज समारोह में रविवार को जंगीपुर विधायक वीरेन्द्र यादव ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर उन्होंने वर-वधू को शुभाशीष देते हुए उनके सुखद, समृद्ध और सफल दांपत्य जीवन की कामना की।

कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही भव्य और पारंपरिक ढंग से किया गया था, जिसमें जिले भर से जनप्रतिनिधियों जिनमें MLC चंचल, और आशुतोष सिंहा समेत प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों की भारी उपस्थिति रही। विधायक श्री यादव ने उपस्थित जनसमुदाय से मुलाकात कर उनका अभिवादन किया तथा सामाजिक सौहार्द व विकास के मुद्दों पर भी विचार साझा किए।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वैवाहिक संस्कार केवल दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों और संस्कृतियों का मिलन होता है। उन्होंने श्रीमती आशा देवी और उनके परिवार को इस आयोजन के सफल संचालन के लिए हार्दिक बधाई दी।

प्रीतिभोज समारोह में पारंपरिक व्यंजनों के साथ-साथ क्षेत्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अतिथियों की सुविधा तक सभी पहलुओं का विशेष ध्यान रखा गया।

यह समारोह न केवल एक पारिवारिक उत्सव था, बल्कि समाज में सौहार्द और एकजुटता का भी संदेश देता प्रतीत हुआ।