गाज़ीपुर। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पखवाड़े के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बस्ती संपर्क एवं संवाद अभियान के अंतर्गत राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने अनुसूचित जाति समुदाय के प्रबुद्धजनों से संवाद स्थापित किया और उन्हें सम्मानित किया।
यह अभियान ग्राम छावनी लाइन, लंगड़पुर, महाराजगंज, खानपुर सपही, मोहाव और सराय मुनीमाबाद जैसे कई गांवों में संचालित हुआ, जहां सांसद डॉ. बलवंत ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर लोगों को सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में अवधेश प्रसाद (अध्यापक), सीताराम (सेवानिवृत्त पुलिस विभाग), ब्रजेश कुमार (सफाईकर्मी), संजय पासी (नारकोटिक्स विभाग), सुनीता देवी (समाजसेविका), नंदू प्रताप (ग्राम प्रधान), रामावतार पासवान (समाजसेवी), लक्ष्मीकांत, दिनेश पासी, शंभु नाथ, शिवकरन राम, सुभाष राम, देवशरण राम, रविंद्र कुमार, रामनाथ राम व राधेश्याम राम जैसे अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।
सांसद डॉ. बलवंत ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना व हर घर जल मिशन आदि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए कटिबद्ध है और सामाजिक समरसता के साथ सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है।
इस कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, जिला प्रतिनिधि मुरली कुशवाहा, अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री रंजीत कुमार, ग्राम प्रधान नंदू प्रताप, तेजप्रकाश कुशवाहा, जयप्रकाश बिंद समेत कई कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
यह संपर्क अभियान न केवल सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता है, बल्कि समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में जोड़ने की दिशा में एक सार्थक प्रयास भी है।