गाज़ीपुर। जिले के ग्राम बिराईच में मंगलवार को तेज सिंह प्रत्यायन चालन प्रशिक्षण केन्द्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बलिया की सांसद श्रीमती संगीता बलवंत उपस्थित रहीं। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया और संस्थान के प्रबंधक तथा आयोजकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संगीता बलवंत ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण केंद्र ग्रामीण युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के "आत्मनिर्भर भारत" अभियान के तहत देश भर में कौशल विकास को प्रोत्साहित किया जा रहा है और यह केन्द्र उसी दिशा में एक सशक्त पहल है।
उन्होंने आगे कहा कि आज का युवा यदि सही प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्राप्त करता है तो वह न केवल स्वयं को बल्कि अपने पूरे परिवार और समाज को सशक्त बना सकता है। उन्होंने केंद्र में उपलब्ध संसाधनों की सराहना की और प्रशिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्रों को व्यावसायिक दक्षता के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की भी शिक्षा दें।
इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य श्री कृष्ण विहारी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सुनील सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस संस्थान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
प्रबंधक ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में युवाओं को ड्राइविंग, ऑटोमोटिव रिपेयरिंग, कंप्यूटर, तथा अन्य तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं को रोजगारपरक कौशल प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। आयोजन के सफल संचालन हेतु स्थानीय ग्रामवासियों ने भी अहम भूमिका निभाई।