गाज़ीपुर, 15 मई 2025: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्रांच कमेटी सिहोरी का 9वां वार्षिक सम्मेलन आज स्थानीय कैंप कार्यालय पर उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता जुम्माद्दीन ने की। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रूप से झंडोत्तोलन से हुई।

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने वर्तमान समय की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्थितियों पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज देश आर्थिक विषमता, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, शिक्षा और स्वास्थ्य संकट, महिला अत्याचार जैसे गंभीर मुद्दों से जूझ रहा है। सामाजिक सौहार्द खतरे में है और संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता पर हमला हो रहा है। न्यायपालिका तक को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने जोर दिया कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए एक मजबूत, एकजुट और जनसरोकारों से जुड़ी कम्युनिस्ट पार्टी का निर्माण समय की आवश्यकता है। साथ ही, जनता को जागरूक कर संघर्ष के मैदान में लाना ही पार्टी का प्राथमिक कर्तव्य है।

ब्रांच मंत्री द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर विभिन्न सदस्यों — मनोहर पासी, समसुद्दीन, मोहन, राम शुक्ला, रजनीश कुमार भारती, जगरनाथ खरवार, पारस और मंजय विश्वकर्मा — ने विचार-विमर्श में भाग लिया। सुझावों के आधार पर संशोधित रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

सम्मेलन में नई ब्रांच कमेटी का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया। राजेंद्र खरवार को मंत्री, दिनेश पासी व राजेंद्र राम को सहमंत्री और कन्हैया गोंड को कोषाध्यक्ष चुना गया। साथ ही, संगठन को मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

पार्टी के देवकली ब्लॉक मंत्री बच्चेलाल यादव ने सम्मेलन के समापन भाषण में नव-निर्वाचित कमेटी को सक्रिय रूप से जनसंघर्षों में भाग लेने और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र खरवार ने किया।