गाजीपुर--सीबीएसई 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम में आर एस कॉन्वेंट स्कूल बाराचवर के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय के छात्रा काजल तिवारी,मनीष राय,ऋषिका यादव,मधु भारद्बाज,आदित्य यादव, महिमा यादव,अर्चिता चौहान,हर्षिता यादव,मीनाक्षी तिवारी,अनुज चौहान,चमन कुमार,रागिनी सिंह, ने स्कूल को टॉप किया है। वहीं, इस वर्ष परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थी सफल रहे, जिससे विद्यालय का उत्तीर्ण प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा।कक्षा 12वीं की छात्रा काजल तिवारी 71•4प्रतिशत,मनीष राय 70•2प्रतिशत,मधु भारद्बाज 64•4प्रतिशत,आदित्य यादव67•4प्रतिशत रहा।कक्षा 10वीं की छात्रा महिमा यादव92•2प्रतिशत,अर्चिता चौहान88•2प्रतिशत,मिनाक्षी तिवारी81•6प्रतिशत,अनुज चौहान73•4प्रतिशत,चमन कुमार66•2प्रतिशत,रागिनी सिंह61•2प्रतिशत रहा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह यादव ने इस शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "यह उत्कृष्ट परिणाम हमारे समर्पित शिक्षकों के अथक प्रयास, छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत और अभिभावकों के निरंतर सहयोग का प्रतिफल है। हम सभी सफल विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। कहा कि यह सफलता आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर की शिक्षा की गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। विद्यालय परिवार इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देता है। स्कूल के प्रबंधक यशवन्त सिंह ने कहा कि सपने देखने वाले कई होते हैं, लेकिन उन्हें हकीकत में बदलने वाले वही होते हैं, जो पूरी निष्ठा, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं।'उन्होंने इसे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया और सभी विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।