आन-लाईन माध्यम से जीवित प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा प्रदान
गाजीपुर। जनपद कोषागार गाजीपुर से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि शासन द्वारा पेंशनरों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आन-लाईन माध्यम से जीवित प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा प्रदान की गयी है। उक्त के दृष्टिगत वेवसाईट- jeevanpraman.gov.in का उपयोग करते हुए पेंशनर आन-लाईन माध्यम से जीवित प्रमाण पत्र कोषागार को आन-लाईन प्रेषित कर सकते है। इसके अतिरिक्त पेंशनर अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से Aadhaar Face RD AppInstall कर तथा jeevanpraman AppInstall कर उसके माध्यम से भी आन-लाईन जीवित प्रमाण पत्र प्रेषित कर सकते हैं। कोषागार से पेंशन आहरण प्रारंभ होने की तिथि से 01 वर्ष की अवधि में प्रत्येक वर्ष जीवित प्रमाण पत्र कोषागार में जमा किया जाना अनिवार्य है, जिससे निर्वाध पेंशन का भुगतान कोषागार द्वारा किया जा सके। उ०प्र० कोषागारों से पेंशन प्राप्त कर रहें पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को अभियान चलाकर अधिक से अधिक संख्या में वदसपदम डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कोषागारों में जमा करने को प्रोत्साहित करने को निर्देशित किया गया है। कोषागार से पेंशन आहरित कर रहे पेंशनभोगी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र वेवसाइट-jeevanpraman.gov.in द्वारा online जीवन प्रमाण पत्र अपने घर के निकटतम जनसेवा केन्द्र के माध्यम से भी जमा कर सकते है।

