स्पर्श आउटरिच प्रोग्राम का आयोजन
गाजीपुर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि कार्यालय रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (सेना) करियप्पा मार्ग, लखनऊ छावनी के द्वारा स्पर्श आउटरिच प्रोग्राम का आयोजन दिनांक 10.11.2025 से 12.11.202 (03 दिन) तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय गाजीपुर में किया गया है। स्पर्श आउटरिच में जनपद के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को स्पर्श पोर्टल से पेंशन के सम्बन्ध में प्राप्त समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जायेगा। उन्होने जनपद के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से अनुरोध किया है कि स्पर्श पोर्टल की समस्याओं के सम्बन्ध में निस्तारण हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का कष्ट करें।

