गाजीपुर। बिरनो क्षेत्र के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान श्री राम आधार इंटर कॉलेज, श्यामपुर में शनिवार को एक भव्य और प्रेरणादायक सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अवसर मासिक टेस्ट व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान के साथ-साथ युवा कवियों के ओजस्वी काव्यपाठ का भी साक्षी बना।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव द्वारा विद्यालय के संस्थापक स्व. राम आधार सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की नींव होती है।" उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, ईमानदारी और संस्कार के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

विशिष्ट अतिथि सदर विधायक जय किशन साहू ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि "ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और जागरूकता दोनों को बढ़ाते हैं।"

युवा कवि सम्मेलन बना कार्यक्रम का आकर्षण केंद्र

युवा कवियों की ओजस्वी रचनाओं ने सभा को राष्ट्रभक्ति, सामाजिक सरोकार और समसामयिक विषयों से जोड़ते हुए एक ऊर्जावान माहौल बना दिया।

कवि मयंक बनारसी ने बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर तीखा कटाक्ष किया –

"लात की मार से भारी कहीं ज्यादा हालत की मार है,

बिना रिश्वत के ना कोई नौकरी मिल पा रही है।"

वहीं कवि भास्कर राय ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध स्वर उठाया –

"उम्मीद थी आतंकी बोलेंगे शांति प्रियता की भाषा,

पर वैसा ही किया जैसे बहारों से सुनने की आशा।

आतंकवाद का नाम कभी वसुंधरा पर ना रहे,

इनको तुम कब्र में दफना दो, ना मतलब कुछ समझाने का।"

इन राष्ट्रवादी भावनाओं से ओतप्रोत कविताओं के बीच पूरा प्रांगण "भारत माता की जय" के नारों से गूंज उठा।

प्रतिभाओं का सम्मान – प्रेरणा का संचार

मुख्य अतिथि द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि "गाजीपुर की धरती वीरता और प्रतिभा की जननी रही है। शिक्षा और संस्कार, दोनों ही जीवन को महान बनाते हैं।"

संस्थापक की स्मृति में समर्पित आयोजन

विद्यालय के प्रबंधक संजय कुमार यादव ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और संस्थापक स्व. राम आधार सिंह यादव के विचारों को याद करते हुए कहा, "यह विद्यालय आज भी उनके आदर्शों का पालन करता है और यही आयोजन उस परंपरा का सजीव प्रमाण है।"

उल्लेखनीय उपस्थिति

इस कार्यक्रम में बसपा नेता सुभाष राम, राजेंद्र यादव पप्पू, कमलेश यादव भानु, विजय नारायण चौहान, शशिधर यादव, सत्येंद्र यादव, सुनील यादव, सतीश मौर्य, लाल बहादुर यादव सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक संजय कुमार यादव ने की, जबकि मंच संचालन शिक्षक जितेंद्र कुमार ने सफलता पूर्वक निभाया।

यह आयोजन विद्यालय परिसर को न केवल एक उत्सव का रूप देने में सफल रहा, बल्कि शिक्षा, संस्कृति और श्रद्धांजलि के त्रिवेणी संगम के रूप में भी यादगार बन गया।