गाजीपुर, 08 फरवरी 2025: थाना मरदह पुलिस टीम ने सोशल मीडिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त संजय यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रधानमंत्री मोदी के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिससे आम जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुँची।
अभियुक्त ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, "किन्नर अखाड़े का आदमी परिधान मंत्री बनेगा तो होगा क्या?" यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसके बाद थाना मरदह में अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0-32/2025 धारा 353(2) बी0एन0एस0 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त संजय यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम संजय यादव पुत्र स्व0 सत्यदेव यादव, निवासी ग्राम जुझारपुर, थाना मरदह, जनपद गाजीपुर है।
थाना मरदह के उ0नि0 डा0 सत्येन्द्र कुमार यादव और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह गिरफ्तारी इस बात का संकेत है कि पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी और समाज में असंतोष फैलाने वाली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है और ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है।