गाजीपुर, 08 फरवरी 2025: थाना दुल्लहपुर पुलिस टीम ने हिन्दू धर्म और महाकुम्भ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त बृजेश भारती, जो सोशल मीडिया पर महाकुम्भ और हिन्दू धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहा था, को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर "महाकुम्भ पाप धुलाई सेंटर" के नाम से एक पोस्ट किया था, जिसमें उसने पाप, बलात्कार, चोरी, हत्या, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार जैसे अपराधों की धुलाई की बात की थी। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद थाना दुल्लहपुर में अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0-14/25 धारा 353(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त बृजेश भारती को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त बृजेश भारती पुत्र अवधेश राम, निवासी चकमलूक, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर है।
थाना दुल्लहपुर के उ0नि0 श्री रवि प्रताप यादव और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और धर्म को आहत करने वाली गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में तत्पर है और इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए लगातार अभियान चला रहा है।