गाजीपुर, 08 फरवरी 2025: नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर, माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुड्ढा हॉस्टल छावनीलाइन में हुआ। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ने खिलाड़ियों से आग्रह करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी को अपनी पूरी क्षमता से खेलना चाहिए और नियमों का पालन करते हुए अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब दो टीमें मुकाबला करती हैं तो विजेता एक ही टीम होती है, लेकिन हारने वाली टीम को यह नहीं मानना चाहिए कि वे कमजोर थे। उसे अपनी कमियों को सुधारकर अगली प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए।
अध्यक्षीय संबोधन में जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने युवाओं को खेल को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि मानसिक विकास भी होता है, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक है।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती सरिता अग्रवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी देश की धरोहर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब महिलाएं भी खेल के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं, जो समाज में लड़के और लड़कियों के बीच असमानता को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने जिले का नाम पूरे देश में रोशन करने की प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथि विनोद अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद ने कहा कि खिलाड़ी धन्य होते हैं जो युद्ध के मैदान को खेल के मैदान में बदल देते हैं। खेल के माध्यम से वे अपने देश की सेवा करते हैं, जो राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है।
प्रतियोगिता के परिणामों में, जनपद स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में मरदह की टीम ने मुहम्मदाबाद को हराकर विजय प्राप्त की। पुरुष बालीवाल में बिरनो की टीम विजेता रही, जबकि मनिहारी विकास खंड उपविजेता रहा। साइकिल दौड़ (धीमी 500 मीटर) में आरती राजभर (बिरनो), सपना यादव (मरदह), और खुशबू (मनिहारी) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन महिला प्रतियोगिता में सपना यादव (मरदह), आनंदिता यादव (मुहम्मदाबाद), और श्रेया चौहान (बिरनो) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 45 से 55 किलो वर्ग कुश्ती में अमन (मनिहारी) विजेता रहे।
विजेता, उपविजेता और तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को समापन समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के लेखा और कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन अंगद सिंह यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नेहरू केंद्र के उप निदेशक कपिल देव ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उमेश श्रीवास्तव (समाजसेवी), कालीचरण चौहान, पारसनाथ यादव, रामाधार यादव, अनिकेत चौहान, मनोज कुमार यादव, रंजीत प्रजापति, बी एस मौर्य सहित अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। इस आयोजन ने खेल के प्रति युवाओं के उत्साह को बढ़ाया और उन्हें अपने कौशल को निखारने का अवसर प्रदान किया।