गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आज सदर विधानसभा के जैतपुरा गांव में पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक जैकिशन साहू ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को गरीबों, पिछड़ों और दलितों का मसीहा बताते हुए कहा कि यह सरकार लगातार बाबा साहेब के अपमान में जुटी हुई है और उनके बनाए संविधान को बदलने की साजिश रच रही है।

विधायक जैकिशन साहू ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार देश पर नागपुर का संविधान लागू करने की कोशिश कर रही है और तानाशाही की राह पर चल रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार सत्ता के बल पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को छीनना चाहती है। भाजपा के नेता जनता के बुनियादी मुद्दों जैसे महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।

साहू ने आगे कहा कि भाजपा नेताओं का मुख्य उद्देश्य मस्जिदों में मंदिर खोजने, जातीय और मजहबी फितरत फैलाने जैसा हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि मोदी-योगी सरकार देश की अमन-चैन के लिए खतरा बन चुकी है और इसे जल्द से जल्द सत्ता से बेदखल किया जाना चाहिए।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसीन अहमद, अशोक कुमार बिंद, जगत मोहन बिंद, रमेश यादव, डॉ समीर सिंह, विभा पाल, राकेश यादव, संतोष यादव और बांबी चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।