गाजीपुर (दिलदारनगर): क्षेत्र के खजुरी गांव में आयोजित जहांगीर स्पोर्टिंग क्लब की सात दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शानदार समापन शुक्रवार की रात हुआ। फाइनल मुकाबले में कुशी की टीम ने खजुरी को हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया।

कुशी की टीम ने फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच सेट के मुकाबले में लगातार तीन सेट जीतकर विजय प्राप्त की। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की कुल आठ टीमों ने भाग लिया था, जिनमें कुशी और खजुरी की टीमों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल मुकाबले में कुशी की टीम ने खजुरी को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद परवेज खान उपस्थित रहे। उन्होंने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर खेल भावना को प्रोत्साहित किया। खिलाड़ियों ने भी मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके उनका सम्मान किया।

प्रतियोगिता के दौरान अयाज खान और अशरफ खान ने रेफरी की भूमिका निभाई, जबकि आसिफ और अलिशेर खान ने कमेंट्री का कार्य किया। इस अवसर पर तुफैल जमींदार, सुहेल खान, राजा, सोनू खान, युसूफ पहलवान, अख्तर खान, नियाज खान, कल्लू, दीवान समीम खान, औरंगजेब खान उर्फ पप्पू, इस्लाम खान समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस प्रतियोगिता ने न केवल खेल को बढ़ावा दिया, बल्कि क्षेत्र के युवाओं में आपसी सहयोग और प्रतिस्पर्धा की भावना को भी प्रोत्साहित किया।