गाजीपुर: मरदह विकासखंड के माता जीऊती आदर्श इण्टर कॉलेज रानीपुर का 23वां वार्षिकोत्सव शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन विद्यालय की शैक्षिक, सांस्कृतिक और सामाजिक उपलब्धियों को सम्मानित करने का एक अभूतपूर्व अवसर था, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक और क्षेत्रीय समुदाय के सदस्य सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में बच्चों ने मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर देशप्रेम, समाजिक बुराइयों को दूर करने, स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण, दहेज प्रथा, छुआछूत, भेदभाव आदि विषयों पर महत्वपूर्ण संदेश दिया। छात्रों ने "अनेकता में एकता" थीम पर आधारित अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, कौव्वाली, लोक नृत्य, कृष्ण रास लीला, कृष्ण-सुदामा प्रसंग आदि कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि ब्लॉक जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि बच्चों में असीम प्रतिभाओं का भंडार होता है, जो केवल सही मार्गदर्शन और परख से विकसित हो सकती है। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षक और अभिभावक बच्चों को अनुशासन और शिष्टाचार में रहते हुए शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें।

डायट प्रवक्ता डॉ. हरिओम प्रताप यादव ने कहा कि आधुनिक युग में वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है, इसलिए छात्रों को नए-नए संसाधनों और मानसिक विकास के लिए प्रेरित करना जरूरी है। हास्य पुरुष नागेश्वर दास ने जीवन में खुश रहने का संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता केवल सम्यक अनुश्रवण से उन्नत हो सकती है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवप्रसन्न यादव ने कहा कि शिक्षा समाज को सही दिशा देने की कुंजी है, और बच्चों को केवल किताबों तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि उन्हें पाठ्य सहगामी गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

इस कार्यक्रम में संरक्षक वरिष्ठ सपा नेता रमाधार यादव और प्रबंधक राजेंद्र यादव ने सभी आगंतुकों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय की उपलब्धियों को सराहा और भविष्य में इसी तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. संजय यादव, प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र यादव, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंगद यादव ने किया।