गाजीपुर के दिलदारनगर बड़ी नहर के पास आशा आशवी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन डा, अविनाश चंद्र सिंह एम डी, बीएचयू, डी एम, न्यूरो, नई दिल्ली कंसलटेंट न्यूरोलाजिस्ट के हाथों से किया गया। बताया जाता है। की संचालित आशा अश्वि सामाजिक सेवा ट्रस्ट के द्वारा आदर्श दिलदार नगर पंचायत के चेयरमैन अविनाश जायसवाल उर्फ नेपाली ने अपने माता पिता के आशीर्वाद से क्षेत्र के लोगों को इलाज में भरपूर सुविधा दिलाने के लिए दिलदार नगर बड़ी नहर के पास एक निजी अस्पताल का निर्माण कराया। ताकि इलाज में लोगों को भरपूर सुविधा मिल सके। अविनाश जायसवाल उर्फ नेपाली का कहना रहा की गरीब मजलूम तबके के लोगों का इलाज के अभाव में मृत्यु हो जा रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों बेसहारों की मदद करना पुनः के सामान होता है। और उसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए संचालित आशा आश्वि सामाजिक ट्रस्ट सेवा के द्वारा अपनी आश्वी जायसवाल के जन्म दिन की उपलक्ष्य में तथा माता पिता के आशीर्वाद से बड़ी नहर दिलदार नगर के पास निजी अस्पताल में पूरी व्यवस्था दिलाने के बाद रविवार को डा, अविनाश चंद्र सिंह के कर कमलों के द्वारा किया गया। 24 घंटा इलाज के लिए सभी रोगों के चिकित्सक तैनात मिलेंगे। इस दौरान भोजपुरी के गायक मोहन राठौर ने जन्म दिन पर सुंदर गीत गया। अविनाश जायसवाल ने बताया कि गरीब व्यक्ति इलाज के अभाव में दम तोड रहा है। मरीज इलाज के लिए वाराणसी जाने के लिए मजबूर रहता है। उसी को ध्यान में रखते हुए। निजी अस्पताल का निर्माण कराया गया। अस्पताल में पूरी सुविधा मुहैया कराई गई। ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति का इलाज किया जा सके। इस तरफ की कार्य से क्षेत्र के कोने कोने में लोगों ने चेयरमैन अविनाश जायसवाल उर्फ नेपाली के कार्य की सराहना किया जाने लगा। इस संबंध में इकबाल जुड़ी वाले, नेसार अहमद खान, हाजी गुलाम मोहम्मद, फरीद अहमद गाजी, सेराज खान, हयात वारिस खान, आरिफ खान, नेहाल खान, मौलाना तनवीर रजा सिद्दीकी, हाजी तब्बसूम सिद्दीकी, वसीम राइन, बेलाल मंसूरी, जमाल मंसूरी, नेहाल मंसूरी, असलम पान वाले सहित लोगों ने चेयरमैन अविनाश जायसवाल उर्फ नेपाली का भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए। कहा की क्षेत्र के लोगों को जरूरत था। ऐसे निजी अस्पताल की जिसमें सभी रोगों का इलाज की पूरी सुविधा मुहैया हो। जो अविनाश जायसवाल ने कर दिखाया। अब लोगों को इलाज के लिए बनारस नही जाना पड़ेगा। इस अवसर पर अविनाश जयसवाल उर्फ नेपाली ने उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए। कहा की इस तरह का अस्पताल नगर पालिका परिषद क्षेत्र में जल्द निर्माण के लिए अथक प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा की जो गरीबों को नजदीक से देखा है। वही गरीबों के दर्द को समझ सकता है। जयसवाल ने कहा की जमानियां क्षेत्र भी हमारा है। वहां की समस्याओं को निदान किया जाना है।