समाजसेवी राजकुमार मौर्य ने भ्रष्टाचार मुक्त गांव के स्लोगन पर महिलाओं से की बात
गाजीपुर गोविंदपुर, किरत में आज बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के तत्वाधान में भ्रष्टाचार मुक्त गांव को लेकर चर्चा हुई इस बैठक में गांव की 25 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया समाजसेवी राजकुमार मौर्य ने महिलाओं के हक के लिए उनका पक्ष रखा और बताया कि सरकार की जो भी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं वह सब निशुल्क हैं चाहे विधवा पेंशन हो वृद्धा पेंशन हो या प्रधानमंत्री आवास या मुख्यमंत्री आवास सबके लिए यह सुविधा है सबको स्वार्थ से ऊपर उठकर अपने आसपास की समस्या को पटल पर लाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है । गांव में आज भी दर्जनों ऐसी महिलाएं हैं जो सरकार की योजनाओं को समझ नहीं पाई हैं और बहुत सारी महिलाओं का अभी तक पेंशन नहीं बना है इसका मुख्य कारण यह है कि उन महिलाओं के अंदर एक डर है की पेंशन के लिए ₹1000 लगते हैं उनके पास नहीं हो पता है इस वजह से आज भी वह महिलाएं वंचित हैं संगठन के सदस्यों ने बारी-बारी से सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के हिमांशु मौर्य ने कहा कि महिलाएं अगर संगठित हो जाएं तो उनका हक कोई नहीं खा सकता तो वहीं मुंडेश्वर सागर अनिल कुमार मौर्य ने संयुक्त रूप से संविधान को लेकर महिलाओं को जागरूक किया, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप मद्धेशिया ने भी महिलाओं को कहानी के माध्यम से उनके अधिकार को लेकर बहुत ही बारीकी से अपनी बात को रखा और कहा कि महिलाएं अगर संस्था का साथ देगी तो संस्था भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी और किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा यह महिलाओं की गोष्टी मां काली स्वयं सहायता समूहसहायता समूह की अध्यक्ष मीरा देवी के नेतृत्व में रखा गया था।