गाजीपुर। थाना शादियाबाद क्षेत्र अंतर्गत कस्बा दयालपुर में सोमवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई और यातायात भी प्रभावित रहा।
मृतकों की पहचान अजय राजभर और इंद्राज उर्फ इंद्रजीत राजभर के रूप में हुई है। दोनों आजमगढ़ जिले के थाना तरवां क्षेत्र अंतर्गत इस्लामपुर भरथीपुर गांव के निवासी बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपनी बहन पूनम राजभर के घर खिचड़ी लेकर जा रहे थे, जो थाना शादियाबाद क्षेत्र के चौकड़ी गांव में रहती हैं। जैसे ही वे कस्बा दयालपुर के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी दोपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना शादियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक अजय राजभर की पत्नी इंदु राजभर की तहरीर पर नामजद बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अजय राजभर अपने परिवार में दो भाइयों में सबसे छोटे थे और उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। अचानक हुई इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटना में शामिल बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

