गाजीपुर।जनपद गाजीपुर में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत लगे सोलर पैनलों की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना भुड़कुड़ा पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी गए पाँच सोलर पैनल बरामद किए हैं।
घटना का विवरण
दिनांक 20.11.2025 को विशाल राय पुत्र देवेंद्र बहादुर, निवासी ग्राम हाटा, पोस्ट मुहम्मदाबाद, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर द्वारा थाना भुड़कुड़ा में प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्र के अनुसार उनकी कंपनी एल मल्टी सोल्यूशन सर्विसेज प्रा. लि. द्वारा जल-नल मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारोडीह मुबारकपुर, थाना भुड़कुड़ा, जनपद गाजीपुर में कार्य कराया जा रहा था।
दिनांक 07.10.2025 को दो तथा 13.10.2025 को तीन सोलर पैनल अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिए गए। इस संबंध में थाना भुड़कुड़ा पर मु0अ0सं0 172/2025, धारा 303(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कु-निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भुड़कुड़ा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
मुखबिर की सूचना पर दिनांक 07.01.2026 को रात्रि 01:20 बजे, ग्राम बारोडीह सड़क के पास से अभियुक्त अमन पुत्र हरिश्चंद्र राम, निवासी साहबपुर, थाना भुड़कुड़ा, जनपद गाजीपुर, उम्र लगभग 19 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी गए 05 अदद सोलर पैनल बरामद किए गए।
पूछताछ में खुलासा
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 07.10.2025 एवं 13.10.2025 को जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगे पाँच सोलर पैनल चोरी किए थे। चोरी के बाद वे पैनल बेचने के लिए ले जा रहे थे, तभी पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
विधिक स्थिति
मामले में धारा 317(2) बी.एन.एस. की बढ़ोतरी की गई है। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। शेष दो अभियुक्तों की तलाश हेतु लगातार दबिश दी जा रही है। गिरफ्तारी के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया गया।
बरामदगी
05 अदद सोलर पैनल (चोरी का माल)
पुलिस टीम
श्यामजी यादव – प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली भुड़कुड़ा
उ0नि0 रणजीत सिंह – कोतवाली भुड़कुड़ा
उ0नि0 सुधीर कुमार राय – कोतवाली भुड़कुड़ा
का0 आशुतोष कुमार
का0 रोहित कुमार

